apnapanindia@gmail.com +91 9893868600 All Over India

PAAM ID Terms & Conditions

# NSDL PAAM ID ...

 

क्या होता है पाम id....?

 

 

INCOME TAX द्वारा पैन कार्ड संचालन हेतु कुछ चुनिंदा एजेंसियों जैसे-स्टील सिटी,वरटेक्स आदि जैसी कंपनी को यह कार्य दिया गया है..

 

जिसमें आपको कुछ नियम कानून के तहत यह id आपको मिलता है...और कुछ कमिश्नन भी प्राप्त होता है.

 

फायदे-

*  यह NSDL PAAM ID से आप तुरंत स्लीप काट सकते है.

* PAAM ID का MOBILE APPS से  आप फिंगर लगा के किसी का भी 30 मिनट में पेन कार्ड बना सकते है.

* मगर ध्यान रहे यह 30 मिनट वाला पेन कार्ड जरुरी वेरिफिकेशन के समय  कार्य नहीं करेगा,जैसे पासपोर्ट,वीजा,बैकिंग AEPS आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यो हेतु पुनः सुधार फार्म फिल करना पड़ेगा...

 

नियम व शर्ते -

1st  - ग्राहकों से govt चार्ज Rs 107 लेना है.

2nd- कंप्यूटर में केवल जेन्विन विण्डो होना चाहिए

3rd- एंटी वायरस होना चाहिए

4rth- दुकान में ब्रांच का फ्लेक्स,रेंज कोड,ऑफिस टाइम का बोर्ड हमेशा लगा रहना चाहिए.

5th- ग्राहको को फ्री में पेन फार्म देना होता है

6th- साल में एक बार CA से ब्रांच का ऑडिट कराना होता है

7th- साल में 1-2 बार ग्राहक बन के NSDL अधिकारी विजिट में आएंगे,ऊपर दिए गए किसी भी कमी पे 2-3 बार वार्निग देंगे या पेनाल्टी लगाएंगे या आपका ब्रांच होल्ड कर देंगे.

8th- माह में हार्ड कॉपी भेजना अनिवार्य है.

9th-- कमीशन तभी देंगे जब आपका हार्ड कॉपी पोस्ट होगा.

10th-आपके पास 10x10 का प्लेस होना चाहिए,जहाँ ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था होना चाहिए..

11th- मिनिमम Rs 1000 से ऊपर ही ऑफलाइन रिचार्ज हो गया,ऑनलाइन की कोई सुविधा नही है.

12th- Acknowledgement sleep निकालने के बाद ,फ़ोटो क्रॉप,सिग्नेचर क्रॉप,L1 L2 या Back office फील करना होता है..

 

 INCOME TAX के गाइड लाइन के अनुसार फार्म न भरने पर आप पर पैनल्टी लग सकता है..

और भी कई नियम है..

 

पर जिसे और जादा जानकारी चाहिए,इनकम टैक्स/ NSDLमें कॉल कर सकते है..

 

अभी पाम id बिना सुरक्षा निधि के प्राप्त हो रहा है...कमिशन 7 से 14 रु तक प्राप्त होगा.

 

अपना पेन इंडिया

मो. 9893 868600


Fatal error: Uncaught DivisionByZeroError: Division by zero in /var/www/apnapanindia.co.in/public/soft/setting/PaginationFunction.php:15 Stack trace: #0 /var/www/apnapanindia.co.in/public/nsdl-paamid/paamid-term-condition.php(85): displayPaginationBelow() #1 {main} thrown in /var/www/apnapanindia.co.in/public/soft/setting/PaginationFunction.php on line 15